काल सर्प योग / दोष विश्लेषण रिपोर्ट :-
काल सर्प योग बारह प्रकार के होते हैं | काल सर्प योग यदि किसी जातक की जन्म कुंडली में है तो, ऐसा जातक इस योग के प्रभाव के कारण किसी भी क्षेत्र में उच्च आयाम प्राप्त करने में असफल रहता है | चाहे उनकी प्राप्ति का उच्च योग जातक की कुंडली में स्थित क्यों न हो | जातक को ऐसा अनुभव होता है की उसके जीवन में सबकुचक ठीक नहीं हो रहा है |
ज्योतिषशास्त्र अपनी काल सर्प योग विश्लेषण रिपोर्ट सेवा के अंतर्गत जातक की कुंडली का गहन विश्लेषण कर सर्वप्रथम समस्त बारह प्रकार के कालसर्प योगों में से कौन सा योग वास्तव में कुंडली में उपस्थित है, उसका उल्लेख एवं फलादेश प्रदान करता है, साथ ही जातक को इस उपस्थित काल सर्प योग की शान्ति हेतु कौन से उपाय करने हैं, का परामर्श प्रदान करता है |
जातक हॉरोस्कोप फॉर्म के माध्यम से ज्योतिषशास्त्र को यह भी सूचित कर सकता है कि उसे सबसे अधिक समस्या जीवन के किस क्षेत्र में आ रही है | ज्योतिषशास्त्र द्वारा जातक द्वारा वर्णित समस्या की शान्ति हेतु अधिक बल दिया जायेगा |
Reviews
There are no reviews yet.